Tuesday, July 14, 2020

Om shanti 2

ऊँ शांति, 

एक गांव में एक संत प्रवचन करने गए । यहां के कुछ लोगों ने उस ज्ञानी संत को अपने-अपने दुख सुनाएं । 

संत ने पूछा, इनकी समाप्ति के लिए आपने क्या कुछ किया है ? 

उन लोगों ने बतलाया कि हमने ईश्वर से बहुत फरियाद की है कि हमें इन दुखों से बचा लो ।  

संत ने पूछा, क्या फरियाद के अलावा और भी कुछ किया है ? 

 लोगों ने जवाब दिया, हम तो फरियाद ही करना जानते हैं और उसी में अपना सारा समय लगाते हैं । 

तब उस संत ने कहा,  हे भक्तो,  भगवान फरियाद से नहीं, सच्चे ह्रदय की याद से प्रसन्न होते हैं । जैसे एक भिखारी दरवाजे पर फरियाद करता है पर उसे क्या मिलता है ?  ₹1 या मुट्ठी भर अनाज । परंतु एक पुत्र जो पिता को याद करता है । पिता की प्रेम भरी याद उसके दिल में बसी ही रहती है तो बिना फरियाद के उसे सब कुछ पिता से मिल जाता । आप भी अपने को प्रभु का पुत्र निश्चय करके उसे याद करो सब दुख दूर हो जाएंगे ।

भौतिक रूप से सर्व सुविधाएं होने के उपरांत भी व्यक्ति के मन में खुशी व शांति नहीं क्योंकि वह रीस करता है,  रेस नहीं । किसी और के पास अपने से अधिक वैभव देखते ही वह ईर्ष्या करना शुरू कर देता और इस तरह जिंदगी की रेस में पीछे छूटने लगता है ।  फिर वह भगवान से फरियाद करने लगता है । 

जितना समय हम फरियाद में गंवाते हैं । उससे आधा वक्त भी प्रभु की याद में या प्रभु का शुक्रिया मनाने में लगाएं तो खुशियों और शांति में वृद्धि होती है ।



Om shanti

Saturday, January 4, 2020

om shanti

Hello friends its the  blog where you learn about peaceful  life. You will daily find a new article about the peace of life.
today's secret of a peaceful mind ( life ) is to read (chant) the word " OM" 10 to 100 times (as much as you can).
You have to follow some rules---
1. seat on bed or on mat .
2. be relaxed.
3. close your eyes
4. don't think about any problem/tension.
5. focus on your breath.
6. take a long breath
7. Speak the most relaxing word "OM"
8. repeat the process at least 10 times or as much as you can
9. Open your eyes slowly
10. feel the magic of "OM"

All your stress and tensions are out of your mind for a while.
Practice daily and feel the magic for life time.

"OM SHANTI"